टाटा WPL विजेता लिस्ट | महिला आईपीएल विजेता लिस्ट (2022 – वर्तमान)

WPL विजेता लिस्ट – भारतीय महिला प्रीमियर लीग (WPL) क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण और रोमांचक टूर्नामेंट बन चुका है। महिला क्रिकेट के इस सबसे प्रतिष्ठित लीग ने खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच प्रदान किया है। यहां हम आपको महिला आईपीएल के साल दर साल विजेताओं की पूरी जानकारी देंगे।

WPL विजेता लिस्ट
WPL विजेता लिस्ट

महिला आईपीएल की शुरूआत वर्ष 2023 में हुआ था जिसका पहला सीजन मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर जीता था। WPL महिला क्रिकेट के प्रसिद्धि को देख कर शुरू किया गया जहां दुनिया भर के बेहतरीन खिलाड़ी हिस्सा लेते है।

टूर्नामेंटमहिला प्रीमियर लीग
मैच फॉर्मेट टी20 फॉर्मेट
बोर्डBCCI( बोर्ड ऑफ क्रिकेट काउंसिल इन इंडिया)
सबसे सफल टीममुंबई इंडियंस (1x) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (1x)
वर्तमान विजेता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2024)
वेबसाइट https://www.wplt20.com/
महिला प्रीमियर लीग

WPL विजेता लिस्ट (2023-2024)

वर्ष 2023 मे WPL का पहला और पिछला संस्करण खेला गया था जिसे मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा के जीता था। महिला प्रीमियर लीग के विजेताओ के नाम कुछ इस प्रकार है –

2023 से 2024 तक WPL कप विजेताओं की सूची
वर्षविजेताउपविजेतामेज़बान
2023मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्सभारत
2024रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दिल्ली कैपिटल्सभारत
महिला प्रीमियर लीग विनर लिस्ट (WPL विजेता लिस्ट)

इसे भी पढे –

आईपीएल विजेता लिस्ट

महिला आईपीएल टीम लिस्ट

महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण में 5 टीमे ही हिस्सा लेगी। WPL 2025 टीम लिस्ट कुछ इस प्रकार है –

टीमकप्तान
मुंबई इंडियंस(MI)हरमानप्रीत सिंह
दिल्ली कैपिटल्स(DC)मेग लेनिन्ग
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB)स्मृति मंधाना
UP वारीयर्स (UPW)एलिसा हेली
गुजरात जायन्ट्स(GG)बेथ मूनी
WPL टीम लिस्ट

महिला आईपीएल अंक तालिका

महिला आईपीएल 2024 मे कुल 5 टीमे हिस्सा लेगी। सभी टीमे लीग राउंड मे एक दूसरे से दो-दो मैच खेलेगी। इस प्रकार सभी टीमे 8-8 मैच खेलेगी। लीग स्टेज के बाद अंक तालिका के टॉप की टीम डायरेक्ट फाइनल मे जाएगी वहीं दूसरे और तीसरे पायदान की टीम के बीच दूसरे फाइनलिस्ट के लिए प्लेऑफ़ मैच खेला जाएगा।

रैंकटीम का नामखेले गए मैचजीतेहारेटाई/रद्दनेट रन रेट (NRR)पॉइंट्स
1मुंबई इंडियंस000000
2दिल्ली कैपिटल्स000000
3रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु000000
4गुजरात जायान्ट्स000000
5UP वारीयर्स000000

अंत में

महिला आईपीएल का सफर अभी शुरू हुआ है, और यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए आने वाले समय में और भी अधिक मनोरंजन और रोमांच लेकर आएगा। हम आशा करते हैं कि WPL के आने वाले सीजन नई ऊंचाइयों को छूएंगे और भारतीय महिला क्रिकेट को विश्व पटल पर एक नई पहचान देंगे।

Leave a Comment