कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाड़ी लिस्ट 2025 | कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वाड 2025

कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाड़ी लिस्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाड़ी लिस्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के सबसे सफल टीमों मे से एक है। आईपीएल 2025 का ऑक्शन 25 नवंबर को हो चुका है जिसमे सभी टीमों के स्क्वाड भर चुके है। ऑक्शन के रूल के अनुसार एक टीम के स्क्वाड मे अधिकतम 25 टीम हो सकते है जिन्हे 120 करोड़ के पर्स मे खरीदा जाता है। आइए इस पोस्ट मे आईपीएल के टीम कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाड़ी लिस्ट और उनके नामों को जानते है –

विवरणजानकारी
टीमकोलकत्ता नाइट राइडर्स
शहरकोलकत्ता
घरेलू मैदानइडेन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता
कप्तान
विकेट कीपरक्विंटन डी काक और रहमानुल्लाह गुरबाज
प्रमुख कोचचंद्रकांत पंडित
सहायक कोच
बोलिंग कोच
फील्डिंग कोच
टीम मैनेजर
मालिकनाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
आईपीएल में जीतx3 (2012,2014, 2024)
वेबसाइटhttps://www.kkr.in
थीम सांग“कोरबो, लोरबो, जीतबो रे”
जर्सी का रंगबैगनी

आईपीएल 2024 टीम लिस्ट (IPL 2024 Team List)

आईपीएल की शुरुआत 2008 मे हुई थी तब से आईपीएल मे 8 टीमे हुआ करती थी। लेकिन आईपीएल की ग्रोथ को देखकर वर्ष 2022 के इडिशन मे 2 और टीमों को जोड़ा गया । अब आईपीएल मे कुल 10 टीमे खेलती है। आईपीएल के सभी टीमों के नाम उनके कप्तान के साथ(आईपीएल 2025 टीम लिस्ट)-

आईपीएल 2024 टीम लिस्टकप्तान
मुंबई इंडियंस(MI)हार्दिक पाण्ड्या
दिल्ली कैपिटल्स(DC)TBD
संराइजर्स हैदराबादSRH)TBD
चेन्नई सुपर किंग्स(CSK)ऋतुराज गायकवाड
कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR)TBD
राजस्थान रॉयल्स(RR)संजु सैमसन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB)TBD
पंजाब किंग्स(PBKS)TBD
गुजरात टाइटन्स(GT)शुभमन गिल
लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG)TBD
टाटा आईपीएल 2025 टीम लिस्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाड़ी लिस्ट 2025

कोलकाता नाइट राइडर्स के 2025 की टीम मे कुल 21 खिलाड़ी है । कोलकाता ने 2025 के ऑक्शन से पहले कुल 5 खिलाड़ियों को रीटेन किया था और 15 खिलाड़ियों को 2025 के मेगा ऑक्शन मे खरीदा।

कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वाड 2025(Kolkata Knight Riders Players List 2025)

भूमिकाखिलाड़ियों का नाम (List Of Players)
बल्लेबाजरिंकू सिंह, अंगीकृष रघुवंशी, रोवमान पावेल, अजिंक्य रहाने, लवनिथ सीसोदिया और मनीष पांडे
विकेटकीपरक्विंटन डी काक और रहमानुल्लाह गुरबाज
ऑल राउंडरआंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मोईन आली, अनुकूल रॉय और रमनदीप सिंह
गेंदबाजवरुण चक्रवर्त, हर्षित राणा, सुनील नरीने, स्पेन्सर जॉनसन, मयंक मार्कंडे, वैभव अरोरा, उमरान मालिक और एनरिक नोरकिया
कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वाड 2025

कोलकाता नाइट राइडर्स के रीटेन किए गए खिलाड़ी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2025 के नीलामी से पहले कुल 6 निम्नलिखित खिलाड़ियों को रीटैन किया था-

खिलाड़ीरोल
रिंकू सिंहबल्लेबाज
वरुण चक्रवर्तीगेंदबाज
सुनील नरेनऑलराउंडर
आंद्रे रसेलऑलराउंडर
हर्षित राणागेंदबाज
रमनदीप सिंहगेंदबाज

2025 के नीलामी मे खरीदे गए केकेआर के खिलाड़ी

KKR ने 2025 के हुए ऑक्शन मे निम्नलिखित खिलाड़ियों को खरीदा है –

प्लेयरकीमत
वेंकटेश अय्यर23.75 करोड़
क्विंटन डी कॉक3.6 करोड़
रहमानुल्लाह गुरबाज2 करोड़ रुपये
एनरिक नॉर्टजे6.5 करोड़
अंगकृष रघुवंशी3 करोड़
वैभव अरोड़ा1.8 करोड़
मयंक मारकंडे30 लाख
रोवमैन पॉवेल1.5 करोड़
मनीष पांडे75 लाख
स्पेंसर जॉनसन2.8 करोड़
लवनिथ सिसौदिया30 लाख
अजिंक्य रहाणे1.5 करोड़
अनुकूल रॉय40 लाख
मोईन अली2 करोड़
उमरान मलिक75 लाख

इसे भी पढे –

दिल्ली कैपिटल्स खिलाड़ी लिस्ट

चेन्नई सुपर किंग्स खिलाड़ी लिस्ट

आईपीएल टीम लिस्ट 2025

Leave a Comment