2026 के आईपीएल टीम लिस्ट – वर्ष 2026 में आईपीएल का 19वां सीजन खेला जाएगा। आईपीएल 2026 के लिए दिसंबर 2026 मे ऑक्शन होगा । आइए इस लेख के माध्यम से समझते है आईपीएल के सभी टीम और उनके खिलाड़ियों के नाम।
आईपीएल टीम लिस्ट आईपीएल टीम लिस्ट 2026 (IPL 2026 Team List) आईपीएल की शुरुआत 2008 मे हुई थी तब से आईपीएल मे 8 टीमे हुआ करती थी। लेकिन आईपीएल की पॉपुलेरिटी को देखकर वर्ष 2022 में 2 और टीमों को जोड़ा गया । अब आईपीएल मे कुल 10 टीमे खेलती है। आईपीएल के सभी टीमों के नाम उनके कप्तान के साथ-
इसे भी पढे
आईपीएल में सबसे अच्छी टीम कौन सी है
आईपीएल विजेता टीम लिस्ट
आईपीएल 2026 के सभी टीमों के स्क्वाड/रोस्टर आईपीएल 2026 टीम लिस्ट – आईपीएल नीलामी के नियमों के अनुसार ऑक्शन मे एक टीम के पास न्यूनतम 20 और अधिकतम 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड हो सकता है। और सभी टीमों को 120 करोड़ के पर्स मे खरीदे जाते है। सभी टीम के खिलाड़ियों के नाम और स्क्वाड कुछ इस प्रकार है –
चेन्नई सुपर किंग्स टीम लिस्ट 2026 भूमिका खिलाड़ियों का नाम (List Of Players) बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान) , राहुल त्रिपाठी, आन्द्रे सिद्धांत और शेख रशीद विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी, वंश बेदी और डीवन कॉनवे ऑल राउंडर रवीन्द्र जड़ेजा, शिवम दुबे, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, सैम करण, अंशुल खम्बोज, दीपक हुड्डा, मनोज भंडागे, जेमी ओवर्टन और रामकृष्णा घोष गेंदबाज एम पथिराना, खालील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुर्जप्रीत सिंह, नाथन एलिस और कमलेश नगरकोटी
चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वाड 2026
दिल्ली कैपिटल्स टीम लिस्ट 2026 भूमिका खिलाड़ियों का नाम (List Of Players) बल्लेबाज हैरी ब्रुक, जैक फ्रेशर मैकगर्ग, करू नायर और फ़ाफ डू प्लेसिस विकेटकीपर के एल राहुल, डेनोवान फरेरा, अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स ऑल राउंडर अक्षर पटेल(कप्तान) , समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विपराज निगम, अजय मण्डल, मनवांथ कुमार, त्रिपुराना विजय और माधव तिवारी गेंदबाज मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुश्मनथा चमीरा और कुलदीप यादव
गुजरात टाइटन्स स्क्वाड 2026
गुजरात टाइटन्स टीम लिस्ट 2026 भूमिका खिलाड़ियों का नाम (List Of Players) बल्लेबाज शुभमन गिल (कप्तान) , कुमार कुशगरा, अनुज रावत, ग्लेन फिलिप्स और शेरफेन रथरफोर्ड विकेटकीपर शाहरुख खान और जोस बटलर ऑल राउंडर राशिद खान, बी साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, निशांत संधु, महिपाल लोमरोर, गेराल्ड कोएतजी और मोहम्मद अरशद खान गेंदबाज कगीसो राबड़ा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मानव सुथर, गुरनूर बरार, इशान्त शर्मा, जयंत यादव और राहुल तेवतिया
गुजरात टाइटन्स स्क्वाड 2026
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम लिस्ट 2026 भूमिका खिलाड़ियों का नाम (List Of Players) बल्लेबाज रिंकू सिंह, अंगीकृष रघुवंशी, रोवमान पावेल, अजिंक्य रहाने, लवनिथ सीसोदिया और मनीष पांडे विकेटकीपर क्विंटन डी काक और रहमानुल्लाह गुरबाज ऑल राउंडर आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मोईन आली, अनुकूल रॉय और रमनदीप सिंह गेंदबाज वरुण चक्रवर्त, हर्षित राणा, सुनील नरीने, स्पेन्सर जॉनसन, मयंक मार्कंडे, वैभव अरोरा, उमरान मालिक और एनरिक नोरकिया
कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वाड 2026
लखनऊ सुपरजायंट्स टीम लिस्ट 2026 भूमिका खिलाड़ियों का नाम (List Of Players) बल्लेबाज डेविड मिलर, एडेन मारकर्म, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, मैथ्यू ब्रीटजके और हिम्मत सिंह विकेटकीपर निकोलस पूरन, ऋषभ पंत और आर्यान जुयाल ऑल राउंडर आयुष बदोनी, मिचेल मार्श, दिगवेश सिंह, अरशीन कुलकर्णी और युवराज चौधरी गेंदबाज रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, आवेश खान, आकाशदीप सिंह, एम सिद्धार्थ, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमार जोशेफ, प्रिंस यादव, राजवर्धन हँगारगेकर और प्रिंस यादव
लखनऊ सुपरजायंट्स स्क्वाड 2026
मुंबई इंडियंस टीम लिस्ट 2026 भूमिका खिलाड़ियों का नाम (List Of Players) बल्लेबाज रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मींज, विल जैक्स, बेवान जॉन जोकब और तिलक वर्मा विकेटकीपर रायान रिकेलटन और सिरीजीत कृष्णन ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या (कप्तान) , नमन धीर, कारण शर्मा, मिचेल सैंटनर, विगणेश पुथुर और राज अंगद बावा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, वेंकटा सत्यनारायण, रीस टॉपली, अश्विनी कुमार, अल्लाह गजनफर, दीपक चहर, लिज़ाद विलियम्स और ट्रेंट बोल्ट
मुंबई इंडियंस स्क्वाड 2026
पंजाब किंग्स टीम लिस्ट 2026 भूमिका खिलाड़ियों का नाम (List Of Players) बल्लेबाज शशांक सिंह, श्रेयस अय्यर, विष्णु विनोद, हरनूर पननु, सूर्यान्स शेडगे और पायला अविनाश विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिश ऑल राउंडर मार्कस स्टॉइनिस, ग्लेन मेक्सवेल, नेहाल वडेरा, मार्को यानसेन, अजमातुलह ओमजाई, प्रियांश आर्या, आरोन हार्डी और मुशीर खान गेंदबाज अर्शदीप सिंह, यूज़वेन्द्र चहल, हरप्रीत बरार, व्यशाक विजय कुमार, यश ठाकुर, लोकी फर्गुसन, कुलदीप सेन, प्रवीण दुबे और जेवीयर बारटलेट
पंजाब किंग्स स्क्वाड 2026
राजस्थान रॉयल्स टीम लिस्ट 2026 भूमिका खिलाड़ियों का नाम (List Of Players) बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, शुभम दुबे, कुणाल राठोर और वैभव सूर्यवंशी विकेटकीपर संजू सैमसन (कप्तान) और ध्रुव जुरेल ऑल राउंडर जोफरा अर्चर, वानेनडु हसरंगा और युधवीर सिंह गेंदबाज संदीप शर्मा, फाजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय सिंह, आकाश मढ़वाल, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा और महीश तीक्षणा
राजस्थान रॉयल्स स्क्वाड 2026
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु टीम लिस्ट 2026 भूमिका खिलाड़ियों का नाम (List Of Players) बल्लेबाज रजत पतिदार, विराट कोहली, देवदत्त पड्डीकल और स्वास्थिक छिकरा विकेटकीपर फिल साल्ट और जितेश शर्मा ऑल राउंडर लियाम लिविंगस्टन, करुणाल पाण्ड्या, स्वप्निल सिंह, टीम डेविड, रोमारिओ शेफर्ड, मनोज भंडागे और जेकब बीथल गेंदबाज यश दयाल, जोस हेजलवूड, राशिक दार, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुशारा, लूँगी नगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु स्क्वाड 2026 सनराइजर्स हैदराबाद टीम लिस्ट 2026 भूमिका खिलाड़ियों का नाम (List Of Players) बल्लेबाज अनिकेत वर्मा, अभिषेक शर्मा, सचिन बेबी और ट्रेवीस हेड विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन ऑल राउंडर पैट कमिंस(कप्तान) , अथर्व टाइडे, अभिनव मनोहर, ब्राइडन कारसे, कमीनडु मेंडिस और नितेश कुमार रेड्डी गेंदबाज मोहम्मद शामी, हर्षल पटेल, राहुल चहर, एडम जमपा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और पैट कमीन्स
सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वाड 2026
आईपीएल विजेता टीमों की लिस्ट(2008 – वर्तमान) आईपीएल में हुए सभी सीजन के विजेताओ और उपविजेताओ के नाम कुछ इस प्रकार है –
वर्ष विजेता उपविजेता 2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स 2009 डेक्कन चार्जर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2010 चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस 2011 चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2012 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स 2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स 2014 कोलकाता नाइट राइडर्स किंग्स इलेवन पंजाब 2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स 2016 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2017 मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स 2018 चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद 2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स 2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स 2021 चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स 2022 गुजरात टाइटंस राजस्थान रॉयल्स 2023 चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस 2024 कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पंजाब किंग्स
आईपीएल विनर लिस्ट
इसे भी पढे – आईपीएल 2026 का मैच लिस्ट
अंत में आईपीएल 2026 के लिए हर टीम अपने-अपने खेल को और बेहतर बनाने के लिए तैयार है, और इसमें युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों का भी शानदार मिश्रण है। इस बार के टूर्नामेंट में दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे और सभी टीमें खिताब जीतने के लिए संघर्ष करेंगी।