सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ी लिस्ट 2025 | सनराइजर्स हैदराबाद टीम लिस्ट 2025

सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ी लिस्ट
सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ी लिस्ट

सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ी लिस्ट की जानकारी – सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के सबसे सफल टीमों मे एक है। आईपीएल 2025 का ऑक्शन 25 नवंबर को हो चुका है जिसमे सभी टीमों के स्क्वाड भर चुके है। ऑक्शन के रूल के अनुसार एक टीम के स्क्वाड मे अधिकतम 25 टीम हो सकते है जिन्हे 120 करोड़ के पर्स मे खरीदा जाता है। आइए इस पोस्ट मे आईपीएल के टीम सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ी लिस्ट और उनके नामों को जानते है –

विवरणजानकारी
टीमसनराइजर्स हैदराबाद
शहर/राज्यहैदराबाद
घरेलू मैदानराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
कप्तानपैट कमीन्स
विकेट कीपरईशान किशन और हेनरिच क्लासेन
प्रमुख कोचडेनियल विटोरी
बैटिंग कोच
बोलिंग कोचजेम्स फ्रेंकलीन
टीम मैनेजरश्रीनाथ भाषयाम
मालिकSUN टीवी नेटवर्क
आईपीएल में जीतx1(2016)
वेबसाइटhttps://www.sunrisershyderabad.in/
टीम का नारा“ऑरेंज आर्मी”
जर्सी का रंगनारंगी

आईपीएल 2024 टीम लिस्ट (IPL 2024 Team List)

आईपीएल की शुरुआत 2008 मे हुई थी तब से आईपीएल मे 8 टीमे हुआ करती थी। लेकिन आईपीएल की ग्रोथ को देखकर वर्ष 2022 के इडिशन मे 2 और टीमों को जोड़ा गया । अब आईपीएल मे कुल 10 टीमे खेलती है। आईपीएल के सभी टीमों के नाम उनके कप्तान के साथ(आईपीएल 2025 टीम लिस्ट)-

आईपीएल 2024 टीम लिस्टकप्तान
मुंबई इंडियंस(MI)हार्दिक पाण्ड्या
दिल्ली कैपिटल्स(DC)TBD
संराइजर्स हैदराबादSRH)TBD
चेन्नई सुपर किंग्स(CSK)ऋतुराज गायकवाड
कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR)TBD
राजस्थान रॉयल्स(RR)संजु सैमसन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB)TBD
पंजाब किंग्स(PBKS)TBD
गुजरात टाइटन्स(GT)शुभमन गिल
लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG)TBD
टाटा आईपीएल 2025 टीम लिस्ट

सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ी खिलाड़ी लिस्ट 2025

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  के 2025 की टीम मे कुल 22 खिलाड़ी है । बेंगलुरु ने 2025 के ऑक्शन से पहले कुल 3 खिलाड़ियों को रीटेन किया था और 19 खिलाड़ियों को 2025 के मेगा ऑक्शन मे खरीदा।

सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ी स्क्वाड 2025(Sunrisers Hyderabad 2025)

भूमिकाखिलाड़ियों का नाम (List Of Players)
बल्लेबाजअनिकेत वर्मा, अभिषेक शर्मा, सचिन बेबी और ट्रेवीस हेड
विकेटकीपरहेनरिक क्लासेन और ईशान किशन
ऑल राउंडरपैट कमिंस(कप्तान), अथर्व टाइडे, अभिनव मनोहर, ब्राइडन कारसे, कमीनडु मेंडिस और नितेश कुमार रेड्डी
गेंदबाजमोहम्मद शामी, हर्षल पटेल, राहुल चहर, एडम जमपा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और पैट कमीन्स
सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वाड 2025

सनराइजर्स हैदराबाद के रीटेन किए गए खिलाड़ी

सनराइजर्स हैदराबाद ने 2025 के नीलामी से पहले कुल 4 निम्नलिखित खिलाड़ियों को रीटैन किया था-

खिलाड़ीरोल
पैट कमिंसगेंदबाज
अभिषेक शर्माबल्लेबाज
हेनरिक क्लासेनबल्लेबाज
ट्रेविस हेडबल्लेबाज

2025 के नीलामी मे खरीदे गए SRH के खिलाड़ी

SRH ने 2025 के हुए ऑक्शन मे निम्नलिखित खिलाड़ियों को खरीदा है –

प्लेयरकीमत
मोहम्मद शमी10 करोड़ रुपये
हर्षल पटेल8 करोड़ रुपये
ईशान किशन11.25 करोड़ रुपये
राहुल चाहर3.2 करोड़ रुपये
एडम जम्पा2.4 करोड़ रुपये
अथर्व तायडे30 लाख रुपये
अभिनव मनोहर3.2 करोड़ रुपये
सिमरजीत सिंह1.5 करोड़ रुपये
जीशान अंसारी40 लाख रुपये
जयदेव उनादकट1 करोड़ रुपये
ब्रायडन कारसे1 करोड़ रुपये
कामिंदु मेंडिस75 लाख रुपये
अनिकेत वर्मा30 लाख रुपये
ईशान मलिंगा1.2 करोड़ रुपये
सचिन बेबी30 लाख रुपये

इसे भी पढे –

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिलाड़ी लिस्ट

राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी लिस्ट

पंजाब किंग्स खिलाड़ी लिस्ट

मुंबई इंडियंस खिलाड़ी लिस्ट

गुजरात टाइटन्स खिलाड़ी लिस्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाड़ी लिस्ट

दिल्ली कैपिटल्स खिलाड़ी लिस्ट

चेन्नई सुपर किंग्स खिलाड़ी लिस्ट

आईपीएल टीम लिस्ट 2025

Leave a Comment