राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी लिस्ट 2025 | राजस्थान रॉयल्स स्क्वाड 2025

राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी लिस्ट
राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी लिस्ट

राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी लिस्ट की जानकारी – राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के सबसे बड़े टीमों मे से एक है। आईपीएल 2025 का ऑक्शन 25 नवंबर को हो चुका है जिसमे सभी टीमों के स्क्वाड भर चुके है। ऑक्शन के रूल के अनुसार एक टीम के स्क्वाड मे अधिकतम 25 टीम हो सकते है जिन्हे 120 करोड़ के पर्स मे खरीदा जाता है। आइए इस पोस्ट मे आईपीएल के टीम राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी लिस्ट और उनके नामों को जानते है –

विवरणजानकारी
टीमराजस्थान रॉयल्स
शहर/राज्यराजस्थान
घरेलू मैदानसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
कप्तानसंजु सैमसन
विकेट कीपरसंजु सैमसन और सिमरन हेटमायर
प्रमुख कोचराहुल द्रविड
बैटिंग कोचविक्रम राठोर
बोलिंग कोचशेन बॉन्ड
फील्डिंग कोचदिशांत याग्निक
टीम मैनेजररोमी भिंडर
मालिकरॉयल स्पोर्ट्स ग्रुप
आईपीएल में जीतx1(2008)
वेबसाइटhttps://www.rajasthanroyals.com/
टीम का नारा“हल्ला बोल”
जर्सी का रंगगुलाबी

आईपीएल 2024 टीम लिस्ट (IPL 2024 Team List)

आईपीएल की शुरुआत 2008 मे हुई थी तब से आईपीएल मे 8 टीमे हुआ करती थी। लेकिन आईपीएल की ग्रोथ को देखकर वर्ष 2022 के इडिशन मे 2 और टीमों को जोड़ा गया । अब आईपीएल मे कुल 10 टीमे खेलती है। आईपीएल के सभी टीमों के नाम उनके कप्तान के साथ(आईपीएल 2025 टीम लिस्ट)-

आईपीएल 2024 टीम लिस्टकप्तान
मुंबई इंडियंस(MI)हार्दिक पाण्ड्या
दिल्ली कैपिटल्स(DC)TBD
संराइजर्स हैदराबादSRH)TBD
चेन्नई सुपर किंग्स(CSK)ऋतुराज गायकवाड
कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR)TBD
राजस्थान रॉयल्स(RR)संजु सैमसन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB)TBD
पंजाब किंग्स(PBKS)TBD
गुजरात टाइटन्स(GT)शुभमन गिल
लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG)TBD
टाटा आईपीएल 2025 टीम लिस्ट

राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी लिस्ट 2025

राजस्थान रॉयल्स के 2025 की टीम मे कुल 20 खिलाड़ी है । राजस्थान ने 2025 के ऑक्शन से पहले कुल 6 खिलाड़ियों को रीटेन किया था और 14 खिलाड़ियों को 2025 के मेगा ऑक्शन मे खरीदा।

राजस्थान रॉयल्स स्क्वाड 2025(Rajasthan Royals Players List 2025)

भूमिकाखिलाड़ियों का नाम (List Of Players)
बल्लेबाजयशस्वी जयसवाल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, शुभम दुबे, कुणाल राठोर और वैभव सूर्यवंशी
विकेटकीपरसंजू सैमसन (कप्तान) और ध्रुव जुरेल
ऑल राउंडरजोफरा अर्चर, वानेनडु हसरंगा और युधवीर सिंह
गेंदबाजसंदीप शर्मा, फाजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय सिंह, आकाश मढ़वाल, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा और महीश तीक्षणा
राजस्थान रॉयल्स स्क्वाड 2025

राजस्थान रॉयल्स के रीटेन किए गए खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स ने 2025 के नीलामी से पहले कुल 6 निम्नलिखित खिलाड़ियों को रीटैन किया था-

क्रमखिलाडी का नाम
1.संजू सैमसन
2.यशस्वी जयसवाल
3.रियान पराग
4.संदीप शर्मा
5.शिमरन हेटमायर
6.ध्रुव जुरेल

2025 के नीलामी मे खरीदे गए RR के खिलाड़ी

RR ने 2025 के हुए ऑक्शन मे निम्नलिखित खिलाड़ियों को खरीदा है –

क्रमखिलाडी का नामप्राइस
1जोफ्रा आर्चर12.5 करोड़ रुपये
2महेश तीक्ष्णा4.4 करोड़ रुपये
3वानिंदु हसरंगा5.25 करोड़ रुपये
4आकाश मधवाल1.2 करोड़ रुपये
5कुमार कार्तिकेय30 लाख रुपये
6नितीश राणा4.40 करोड़ रुपये
7तुषार देशपांडे6.50 करोड़ रुपये
8शुभम दुबे80 लाख रुपये
9युद्धवीर सिंह35 लाख रुपये
10फजलहक फारूकी2 करोड़ रुपये
11वैभव सूर्यवंशी1.1 करोड़ रुपये
12क्वेना मफाका1.5 करोड़ रुपये
13कुणाल राठौड़30 लाख रुपये
14अशोक शर्मा30 लाख रुपये

इसे भी पढे –

पंजाब किंग्स खिलाड़ी लिस्ट

मुंबई इंडियंस खिलाड़ी लिस्ट

गुजरात टाइटन्स खिलाड़ी लिस्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाड़ी लिस्ट

दिल्ली कैपिटल्स खिलाड़ी लिस्ट

चेन्नई सुपर किंग्स खिलाड़ी लिस्ट

आईपीएल टीम लिस्ट 2025

Leave a Comment